रांची (RANCHI): रांची में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिले के डीसी और एसपी के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य में हो रहे कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सभी को यह आदेश दिया गया कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखे. लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आ रही है, जो कहीं ना कहीं राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियों में खून से लथपथ एक शख्स का वीडियो है. जिसमें शख्स का आरोप है कि उसे किसी थानेदार ने ले जाकर बेरहमी से पिटा है.
पुलिस पर खड़ा किया था सवाल
वीडियों में दिख राह शख्स का कहना है कि उसे केवल इस लिए पीटा गया क्योंकि उसने पुलिस के सामने ये सवाल उठा दिया कि चोरी हुए मोबाइल आखिर पुलिस बरामद क्यों नहीं कर पाती. शख्स की बात सुनते ही थानेदार साहब भड़क गए और उसे अपने साथियों से जमकर पिटवाया. पिटाई के दौरान रुम में पुरा खून लग गया था, जिसके बाद उसे दूसरे रूम सिफ्ट कर के रूम को साफ कर दिया गया. हालांकि यह शख्स कहा का है अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.
बाबूलाल मरांडी ने कसा हेमंत सरकार पर तंज
वीडियो के सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सूबे के हेमंत सरकार पर करारा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, हेमंत सोरेन जी!गौर से इस लहूलुहान हुए चेहरे को देखिए. खून से लथपथ यह चेहरा एक आम झारखंडी का ही नहीं, बल्कि झारखंड के लोकतंत्र का है…आपके राज में कुछ पुलिस वाले ख़ुद को लुई XIV समझने लगे है…इसके पीछे वजह एकदम साफ़ है. कुछ महाभ्रष्ट/घूसख़ोरी में जेल गया दागी दारोग़ा भी सीधे CMO में चढ़ावा चढ़ा कर अपनी मनचाही पोस्टिंग ले रहे है…और फिर अपना “टारगेट” पूरा कर रहे है…चूँकि चढ़ावा चढ़ चुका है, उस पर किसी का लगाम ही नहीं है और वो “टारगेट” पूरा करने में व्यस्त है. बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'हेमंत जी…आप ब्रिटिश की तरह सरकार चला रहे है जिसमे कल के ज़मींदार आज के कुछ अधिकारी है और कल का लगान आज घूसख़ोरी का रूप ले चुका है…आपको बस अपने चढ़ावे से मतलब है फिर चाहे अधिकारी उस चढ़ावे के बदले जनता को चूसे, सताये, मारे या पिटे!'