कोडरमा(KODARMA): जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गझंडी पंचायत के आदिम जनजाति के लोग आजादी के 75 वर्ष बाद भी सरकार की कई योजनाओं से दूर हैं तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ इनको नहीं मिल पाया है. आपको बता दें कि इस जनजाति के लोग समाज के मुख्यधारा से काफी दूरी बनाकर रखते हैं साथ ही इनका एक अपना समाज है जिसमें ही रहना पसंद करते हैं. जनप्रतिनिधियों की मानें तो इनके लिए आधार कार्ड बनाया जाता है. लेकिन उस आधार कार्ड को भी यह लोग संभाल कर नहीं रखते हैं. जिसके वजह से इनको किसी भी तरह का सरकारी लाभ दिलाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है. यह एक प्रमुख कारण है जिसकी वजह से इन को सरकारी लाभ नहीं मिल पाया है और यह लोग निम्न स्तर का जीवन यापन करने को मजबूर हैं.
आदिम जनजाति के लोगों को अब तक नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास, जानिए क्या है वजह
Published at:26 Nov 2022 11:00 AM (IST)