जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड में इन दिनों गर्मी का सितम लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं जमशेदपुर में भी पारा चढ़ने की वजह से लोगों का हाल बेहाल है.गर्मी और हीट वेव के साथ लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है, चाहे टेल्को का इलाका हो या फिर जुगसलाई का सभी जगह लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. जमशेदपुर का जुगसलाई क्षेत्र के सफिगंज मोहल्ला में पिछले 44 दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान है. वहां के लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.
पर्व त्यौहार पर भी पानी के लिए भटकते रहे लोग
हालत ऐसी है कि यंहा के निवासी होली, नवरात्री और रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए दर बदर भटकते रहे है, कई बार इसकी शिकायत उपायुक्त पीडब्लुडी के अधिकारी सुमित कुमार से की गई, लेकिन अब तक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यहां के के लोगों की पानी समस्या का निदान नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को आगे का रास्ता नहीं दिख रहा है, आक्रोशित लोग अब अंत मे आंदोलन करने को लोग बाधित हो गए है.
आक्रशित लोग आंदोलन करने को मजबूर
वहीं आज सफीगंज मुहल्ला समिति के बैनर तले जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय पर आज बस्ती की महिलाएं, बच्चे, बजुगों और युवाओं ने धरना दिया.लोगों ने अपने हाथों में बर्तन लेकर कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया है.वहीं बस्तीवासियों ने अपना गुस्सा के साथ जुगसलाई जिला परिषद कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया है.साथ ही विभाग के अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा है, मांगे पूरी नही होने पर और भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा