खूंटी(KHUNTI): आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. साथ ही बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है. बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके जन्म स्थल उलिहातू गांव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही है. इन सब के बीच बिरसा समाज के लोगों को जन्म स्थल से 11 किलोमीटर दूर रोक दिया गया.
बिरसा समाज के लोगों ने बताया कि वह हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन पर उनके प्रतिमा पर जल चढ़ाने आते है. लेकिन इस बार उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पास की मांग की जा रही है लेकिन उन्हें किसी तरह की पास के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई थी. बिरसा समाज के लोगों में मलाल है कि उन्हें रोका गया है. तमाम लोग सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में उलिहातू जाने के लिए पहुंचे थे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
