देवघर(DEOGHAR): फिल्मों में जिस प्रकार गुंडे बदमाशों द्वारा सीन शूट किया जाता है उसी तरह का नज़ारा देवघर के पथरौल थाना क्षेत्र के सिरसिया में बीती रात देखने को मिला. फिल्मों में प्रेमी प्रेमिका भागकर शादी कर लेते हैं तो लड़की या लड़का के घरवालों द्वारा एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते हैं. उसी प्रकार देवघर के पथरौल थाना क्षेत्र से भी ऐसी ही एक कहानी सामने आई है. आपकों बता दें कि जिला के सारवां थाना के मनिगढ़ी का रहने वाला चंदन मांझी और उसी गांव की रहने वाली सपना के बीच पिछले 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने परिवार और समाज को दरकिनार कर शादी करने का फैसला ले लिया. दोनों ने पिछले माह 29 अप्रैल को भागकर मझियाना मंदिर में शादी कर ली. घरवालों,गांव और समाज के डर के कारण प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर अपने मामा के घर में छुपकर रहने लगा. लेकिन 29 अप्रैल से अपने अपने घर से गायब चंदन और सपना के परिजन दोनो की खोजबीन शुरू की. तब लड़की के घरवालों को पता चला कि चंदन के मामा के घर दोनो छिपे हुए हैं.
नाराज लड़की के परिवार वालों ने की मारपीट
आपकों बता दें कि सपना के परिजन इस शादी से काफी नाराज है. जिसके कारण वे लोग बीती रात 1 दर्जन लोगों के साथ पथरौल थाना के सिमरिया गांव स्थित चंदन के मामा के घर पहुंचे. घर पहुंचते ही सपना के परिजनों ने चंदन के मामा और उसके परिवार वालो के साथ मारपीट शरू कर दी. लेकिन इसी का फायदा उठा कर चंदन और सपना वहां से फरार हो गए.
प्रेमी जोड़े ने महिला थाना से लगाई न्याय की गुहार
सपना के परिजनों द्वारा बीती रात चंदन के मामा और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना के बाद पीड़ित परिवार डरे और सहमे हुए हैं. जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े सुरक्षा और न्याय की मांग लेकर मधुपुर महिला थाना पहुँच कर मामले की जानकारी दी. फिलहाल महिला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही. लेकिन अब देखना यह होगा कि इस कहानी का नया मोड़ क्या होता है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा