टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- पेरिस का टिकट यानि ओलंपिक में जगह बनाने के लिए रांची मे महिला हॉकी के ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले का आगाज हो गया है. मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में दिन के 12 बजे जर्मनी और चिली के बीच मैच शुरु हो गया था. साढ़े बारह मज तक जर्मनी की टीम ने चिली के खेमे में दो गोल दागकर मैच में दबाव बन दिया था.
अमेरिका के खिलाफ पहला मैच
इस मैच के बाद ढ़ाई बजे जापान औऱ चेक रिपब्लिक के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद दिन का तीसरा मैच न्यूजीलैंड और इटली की टीमें टकरायेंगी. आज दिन का आखिरी मैच जो की शाम साढ़े सात बजे से होगा, इसमे एशियन चैंपियन भारत अपने अभियान की आगाज अमेरिका के खिलाफ करेगी . भारात महिला हॉकी टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. क्योंकि दुनिया की छठी रैकिंग वाली टीम है. इसके साथ ही घरेली दर्शकों का साथ भी टीम के साथ होगा. अमेरिका की टीम भी काफी चुस्त-दुरुस्त है औऱ किसी भी टीम को शिकस्त देने का माद्दा रखती है. दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. पुल बी के इस मैच में अमेरिका और भारत की कोशिश पहले मैच जीतकर टूर्नामेंट का शानदार शुरुआत करने की होगी .
झारखंड के चार खिलाडी टीम में शामिल
गोलकीपर और कप्तान सविता पुनिया की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम मे झारखंड की चार प्लेयर भी इस टीम का हिस्सा होगी. लिहाजा घरेलू मैदान में खेलने का अनुभव भी टीम का काम आएगा. झारखंड से मिडफिल्ड से खेलने वाली ब्यूटी डूंगडूग और सलिमा टेट होगी. वही फॉरवर्ड लाइन से संगीता कुमारी औऱ डिफेंडर निक्की प्रधान होगी .
जयपाल सिंह स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में ओलंपिक क्वालिफायर के सारे मुकाबले खेले जाएगे, इसे लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है . गाइडलान भी दर्शकों के लिए जारी किया गया. हॉकी प्रेमी मुफ्त में यहां आकर मैच देख सकते हैं. एशियन चैंपियनशिप भी रांची के जयपाल सिंह मुडा स्टेडियम में हुआ था और भारतीय टीम विजेता बनीं थी. लिहाजा, एकबार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि टीम टॉप थ्री में रहकर जूलाई-अगस्त में पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में जगह बना लेगी.