गिरिडीह(GIRIDIH): जैसे जैसे नव वर्ष के आगमन की तारीख सामने आ रही है,पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है. गिरिडीह जिले में पारसनाथ पहाड़ , उसरी वाटर फॉल , झारखंडी धाम जैसे कई पर्यटन स्थल है, जहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पर्यटकों की भीड़ आने की संभावना है. बगोदर प्रखंड मे कई धार्मिक स्थल और पिकनिक स्पॉट रमणीय स्थल भी है, जहां नववर्ष के आगमन पर पिकनिक मनाने वाले सैलानियों की भीड़ लगी रहती है, जिसमें से खम्भरा डैम,हनुमानगढी खटैया पहाड़ समेत कई पिकनिक स्पॉट शामिल है. बगोदर प्रखंड मुख्यालय से जीटी रोड घाघरा मोड से चिचाकी रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड खम्भरा स्थित खम्भरा डैम है, यहां का अदभूत नजारा है चारों ओर जंगल से खम्भरा डैम घिरा हुआ हैं और प्राकृतिक के वादियों में बसा हुआ है.
पिकनिक मनाने के लिए लोग बड़ी तादाद में हनुमानगढी खटैया पहाड़ पहुंचते हैं
वहीं बगोदर प्रखंड मुख्यालय 15 किलो मीटर दूर जीटी रोड तिरला से चिचाकी रेलवे स्टेशन रोड के बगल स्थित प्रकृति के गोद मे बसा पर्यटक स्थल पथलडीहा खटैया पहाड़ की,जिसको प्राकृतिक धाम हनुमानगढी नाम से भी जना जाता है.जहां प्रत्येक वर्ष जनवरी फरवरी और गर्मी के दिनों में भी सैलानियों का आना जाना लगा रहता है.सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ नववर्ष का स्वागत करने,आनंद लेने पिकनिक मनाने के लिए कई जगह के लोग बड़ी तादाद में हनुमानगढी खटैया पहाड़ पहुंचते है. खटैया पहाड़ की पहचान पिकनीक स्पॉट के साथ पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल के रूप में है.इस पहाड़ी के सतह से लगभग तीन सौ फिट उपर स्थित हनुमान मंदिर है और इसी पहाड़ी मे गुफा है,जिसके अंदर हनुमान की प्राचीन आकृतियां है.
पहाड़ी की सतह पर एक खूबसूरत जलाशय और एक प्राचीन कुआं है
वहीं पहाड़ी की सतह पर एक खूबसूरत जलाशय और एक प्राचीन कुआं है,कुआं का पानी का रंग दुध जैसा सफेद है. इस स्थल पर गर्मी के समय सैलानी बिस्कुट फल वगैरह ले कर आते है और यहां लंगुरो को खिलाते है,और खुबसूरत प्राकृतिक मनोरम दृश्य का आनंद लेते हैं. रेल मार्ग से खटैया खम्भरा डैम पहुंचने के लिए चिचाकी रेलवे स्टेशन है.यहां से प्रतिदिन छोटी वाहनो से हनुमानगढी और खम्भरा डैम के लिए मिल जाती है.सडक मार्ग से खटैया जानेवाले सैलानी बगोदर बाजार या जीटी रोड तिरला मोड से खम्भरा जानेवाले सैलानी जीटी घाघरा मोड़ से अपने वाहन और टेम्पू से आसनी से पहुंच सकते हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार