लातेहार - कुख्यात माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खरवार की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी. लगभग 10 दिन पूर्व उसका शव जंगल से बरामद किया गया था. छोटू खरवार उर्फ बिरजू सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है.इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पत्रकारों को बताया कि माओवादी संगठन का रीजनल कमांडर छोटू खरवार के ऊपर दर्जनों मामले थे.एन आई ए के लिस्ट में वह शामिल था. पुलिस रास्ते पर हमला करने का वह आरोपी था.
जानिए छोटू खरवार को किसने मारा, पुलिस की जुबानी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली संगठन के अंदर उसके साथ पैसे के बंटवारे का विवाद था इसलिए मृत्युंजय भैया और चंद्रदेव सिंह खरवार ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मालूम हो कि छोटू खरवार की हत्या 25 नवंबर को माओवादी संगठन के उसी के दस्ते के लोगों ने कर दी 26 तारीख को उसके शव को गड्ढे में छुपा कर रखा गया उसके बाद 27 नवंबर को उसके सब को छप्पर अमवा टीकर मार्ग पर झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि पूरन परहिया ,बिनेश्वर भूइंया ,लूरुक मियां उर्फ नूर मोहम्मद और बालकेश भूइंया को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी जिले के छिपादोहर और नावाडीह के बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार घटना स्थल से एक-47 के पांच खोखे और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.