देवघर (DEOGHAR) : बाबा नगरी देवघर में बुधवार अहले सुबह अपराधियों का आतंक देखा गया. अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा में बम बारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें अधेड़ लक्ष्मी यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और जानकारी थाने में दी गई. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए. बता दें कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
चाय पीने घर से निकला था मृतक
घटना नगर थाना क्षेत्र के देवघर देवीपुर मुख्य सड़क स्थित कोरियासा की है. जब सुबह में लक्ष्मी यादव अपने घर से निकल कर पास ही स्थित चाय दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचा ही था की मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर