रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में बीते देर रात अपराधियों ने कोयला कारोबारी गज्जू साहू की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. गोली बुलेट गाड़ी के सीसे तोड़कर आरपार हो गया. फायरिंग में गज्जू साव बाल-बाल बच गए. जिला में अपराधी लगातार व्यवसायियों को ही अपना निशाना बना रहे हैं. इससे पहले भी अपराधियों ने रजरप्पा थाना क्षेत्र में मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या कर दी थी. वहीं अपराधियों ने जिले के कारोबारी देवांशु साहा, नेपाल यादव सहित कई के ऊपर भी फायरिंग कर चुके हैं.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश है. इसको लेकर स्थानीयों ने मंगलवार सुबह से ही रामगढ़ पतरातू रांची का सड़क जाम कर दिया. यह जाम लगभग चार घंटों तक लगा रहा. सूचना पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. फिलहाल आधा दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जाम के कारण पतरातू, भुरकुंडा, रामगढ़, रांची, हजारीबाग ,बड़कागांव समेत तमाम क्षेत्र में सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहें. हालांकि आश्वासन के बाद बंद रास्तों को खोल दिया गया.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़