रांची (RANCHI): हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. अब से कुछ देर में ही सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक शुरू होगी. एक तरफ झारखंड में सत्ता परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपने सभी समर्थक विधायकों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले सकते हैं. वे जेल में रहने के दौरान पैदा हुए राजनीतिक हालात पर चर्चा कर सकते हैं.
बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद रहेंगे. बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि बैठक के चलते मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वहीं झारखंड सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को हर हाल में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
बारिश की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए सीएम चंपाई सोरेन- विनोद पांडेय
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने के बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि बारिश के कारण वे कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सके. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सीएम चंपई सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.