धनबाद(DHANBAD): इस जोड़े के लिए वैलेंटाइन डे खास हो गया. हालांकि इसके लिए उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ा. तरकीब भी खोजनी पड़ी ,हिम्मत भी जुटानी पड़ी. 14 फ़रवरी को ही शादी करने के लिए प्रेमी जोड़े ने 13 फरवरी की रात से ही धनबाद थाने में डेरा डाल दिया था. प्रेमी धनबाद के ही बाबूडीह का रहने वाला राहुल कुमार है, जबकि प्रेमिका काजल नावाडीह धनबाद की ही रहने वाली है. दोनों में लंबे समय से प्यार था, इस प्यार को शादी के बंधन में बांधने के लिए दोनों ने वैलेंटाइन डे के दिन को चुना और एक खास योजना के अनुसार 13 फरवरी की रात दोनों घर से भागकर धनबाद महिला थाना पहुंच गए. इस बीच इसकी सूचना लड़का और लड़की के परिवार वालों को भी मिली. वह लोग भी महिला थाना पहुंच गए. फिर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई, बात आगे बढ़ी लेकिन फिर समझौता हो गया. दोनों परिवार शादी कराने को राजी हो गए.
थाना के शिव मंदिर में हुई शादी
इसके बाद तय हुआ कि धनबाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी करा दी जाए. प्रेमी और प्रेमिका ने अपने-अपने परिवारों के बीच शादी की. पूर्व पार्षद अशोक पाल भी सूचना पर धनबाद थाना पहुंच गए और उन्होंने भी समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई. शादी के बाद प्रेमी राहुल ने कहा कि वह आज के दिन इस शादी से बेहद खुश है. इस दिन का वह इंतजार सालों से कर रहे थे. उन्हें भरोसा था कि एक न एक दिन उनका प्यार मुकाम तक पहुंचेगा. अग्नि के साथ फेरे लेंगे और दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे और वही हुआ भी. पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि जब दोनों को कोई आपत्ति नहीं है तो किसी और को आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए. बिना तिलक दहेज़ की शादी की श्रेणी में इसे गिना जाना चाहिए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद