टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने आज सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया था. लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. इसी बीच सीएम सचिवालय का एक कर्मी अपने हाथ में चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा है. फिलहाल उस चिट्ठी में क्या है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन आशंका है सीएम हेमंत इस मामले में कोर्ट का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं. बहुत संभव है कि ईडी को इस बात की जानकारी दी गई होगी. आशंका इस बात की भी है कि सीएम हेमंत की ओर से ईडी को एक बार फिर से अपना समन वापस लेने को कहा गया होगा.
बता दें कि ईडी ने 14 अगस्त को भी सीएम हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर बुलाया था. लेकिन वे उस दिन उपस्थित नहीं हुए थे. सीएम हेमंत ने कहा था कि ईडी सिर्फ अपने पॉलिटिकल मास्टर को खुश करना चाहती है. उसके पास हमारे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. हमारे सारे संपत्तियों की पूरी सूची पहले ही आयकर विभाग और ईडी को सौंप दी गयी है. बावजूद इसके अगर ईडी को किसी दूसरे कागजात की जरुरत है तो वह इसकी मांग कर सकती है, लेकिन ईडी का इरादा दोषपूर्ण है. वह जांच नहीं बल्कि एक ऐसे वातावरण का निर्माण चाहती है, ताकि हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को तार तार किया जा सके.