लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. न्यायिक पदाधिकारी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से आयोजन की तैयारी में लगे हैं. इस संदर्भ में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. इन्होंने कहा कि इस वर्ष का यह अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है.
सुलह के आधार पर होगा मामलों का निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निष्पादन के दिशा में कदम उठाया जाएगा. ताकि सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन हो सके. पीडीजे ने कहा कि 12 नवंबर तक लोग ऑफिस के समयानुसार सिविल कोर्ट परिसर में आकर लोग अपने मामलों का निष्पादन पूर्व में भी करा सकते हैं. इसके लिए बेंच का गठन किया गया है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो