TNP DESK: सोमवार से नई दिल्ली के संसद भवन में मानसून सत्र जारी है. इस दौरान एक बार फिर सदन के बाहर सरना धर्म कोड पर बहस तेज हो गई है. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से चुने गए सांसद सुखदेव भगत ने तत्काल सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की है. उन्होंने एक पोडियम पर खड़े होकर जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड लागू करने की बात कही. इससे पहले भी उन्होंने पार्लियामेंट के विशेष सत्र में सरना धर्म कोड की मांग उठाई थी.
मां सरना के नाम से ली थी शपथ
लोहरदगा लोकसभ क्षेत्र से चुने गए सांसद जब पहले बार संसद भवन मे पहुंचे थे, तो उन्होंने मां सरना का नाम लेकर शपथ ग्रहण किया था. जो साफ बताता है कि झारखंड में जिस तरीके से सरना धर्म कोड की मांग इतने लंबे समय से चल रही है. उसे संसद मे उठाने का काम इन नवनिर्वाचित सांसद ने किया.
कांग्रेस के मेनोफेस्टो में था सारण धर्मकोड
झारखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान जब राहूल गांधी गुमला पहुंचे थे. तब उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे मेनोफेस्टो में भी सरना धर्म कोड की मांग जारी है. हम केंद्र सरकार को याद दिलाते रहेंगे की झारखंड में एक बड़ी आबादी है आदिवासी की, जिन्हें सरना धर्म कोड की जरूरत है.