रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के मॉनसून के पहले दिन बंगलादेशी घुसपैठ का मामला गरमाया है. एक ओर लोकसभा में निशिकांत दुबे ने घुसपैठ के इलाके को चिन्हित कर अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग की तो झारखंड में सियासी पारा चढ़ गया. झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा ने घुसपैठ पर फिर सरकार को घेरा है. वहीं इस मुद्दे पर पक्ष के विधायक और मंत्री ने भाजपा के सवाल पर जवाब दिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठ का मामला कोई नया नहीं है. खुद हेमंत सोरेन के क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ का कुनबा बढ़ रहा है. मतदाता की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे आदिवासी खतरे में आ गये है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विभिन्न इलाके में घुसपैठ हो रहा है. उन्हें बसाने का काम किया जा रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो आदिवासी सीट भी खत्म हो जाएगी. जिस क्षेत्र से हेमंत सोरेन आते है वहां भी डेमोग्राफी का बदलाव हुआ है. यह मुद्दा राजनीति ना कर इसका हल निकालने वाले है.
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य में घुसपैठ का मुद्दा बनाया जा रहा है. अगर घुसपैठ हुआ है तो केंद्र सरकार उसे रोकने का काम करे. इस पर कोई राजनीतिक नहीं होनी चाहिए.