रांची(RANCHI): कांग्रेस पार्टी संगठन मजबूती को कमर कस चुकी है. ताबड़तोड़ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नए वर्ष में तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर प्रभारी हैं. इस दौरान पहले उन्होंने रामगढ़ में अपने कार्यो की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से रामगढ़ चुनाव पर मंथन किया गया. आज भी रांची में नव गठित कमिटी के सभी लोगों के साथ लंबी बैठक हुई. इसके अलावा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर रणनीति बनाया गया.
भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम चरण में है
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अंतिम चरण में है. इस यात्रा से सभी लोगों में खुशी है. इसी के साथ अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी. अर्जुन मोंडवाड़िया, हाथ से हाथ जोड़ो पर्यवेक्षक खुद दो माह तक झारखंड में रह कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में बूथ स्तर तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के जरिए पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा.
झारखंड में एक बड़ी पार्टी बन कर निकलेगी
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं के मार्गदर्शन में झारखंड में एक बड़ी पार्टी बन कर निकलेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम झारखंड से 14 सीट जितने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर सभी पार्टी नेता से लेकर कार्यकर्ता जुट गए है. कांग्रेस के सभी लोगों में उत्साह है और यह चुनाव में दिखेगा.
एक महीने में आयेगी नियोजन नीति
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को तीन वर्ष पूरे हो गए. हम अपने तीन साल के कार्यकाल को भी खंगालने में लगे है. इसे लेकर एक बैठक कर समीक्षा की गई. इसमें मुख्य रूप से नियोजन नीति पर चर्चा हुई. किसी त्रुटि के कारण नियोजन नीति रद्द हो गयी है. लेकिन यहां के युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार एक माह के अंदर नई नियोजन नीति लेकर आएगी.
राष्ट्रपति से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
इसके अलावा सरना धर्म कोड को लेकर झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राष्ट्रपति से मुलाकात कर इसे पारित करने की अपील करेगा.
पेसा कानून बनाने की मांग
पेशा कानून बनाने की भी मांग की गई है. आदिवासी के धार्मिक स्थल के मामले में गैरमजरूआ खास जमीन मामले का जल्द समाधान करने की मांग की गई.
विधायक ममता देवी साजिश के तहत गई हैं जेल
विधायक ममता देवी एक जन आंदोलन की वजह से जेल गयी है. उनपर एक साजिश के तहत विवाद में डाल कर जेल भेजा गया. हम उनकी प्रशंसा करते है. झारखंड में कई भाजपा के ऐसे विधायक है जिनपर कई संगीन आरोप है. लेकिन उनपर कोई फैसला नहीं आता है, जब भी कांग्रेस के विधायक पर एक आरोप लगता है उनपर फैसला तुरंत आ रहा है. हम संकल्प लेते है कि रामगढ़ उपचुनाव में पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ेंगे. मॉब लिंचिंग कानून को जल्द मंजूरी देने की मांग भी की गई. उन्होंने कहा कि इस कानून के बन जाने के बाद यहां के लोगों में भाई चारा बढ़ेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन (रांची)