रांची(RANCHI): सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष काफी हमलावर रहा, विपक्षी सदस्य लगातार 60:40 नई चालतो के नारे लगा रहे थें. शोर शराबे के बीच आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सरकार को घेरते हुए सवाल खड़ा किया कि नई नियोजन नीति में 1932 खतियानधारियों को स्थान मिलने जा रहा है या नहीं.
ओबीसी आरक्षण में विस्तार
इसके साथ ही सुदेश महतो ने सरकार को इस बात के लिए भी घेरा कि सरकार के द्वारा नीतियों का निर्माण कैसे किया जाता है कि वह कोर्ट में टीक नहीं पाता, इस सरकार ने ओबीसी जातियों का आरक्षण 27 फीसदी करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक उस पर कोई काम नहीं हुआ. ओबीसी जातियां आज भी 27 फीसदी आरक्षण का इंतजार कर रही हैं. सरकार इस बात का जवाब दे कि वह कब ओबीसी जातियों का आरक्षण विस्तार करने जा रही है.
मंत्री आमलगीर आलम का जवाब
हंगामें के बीच सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री आमलगीर आलम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही ओबीसी जातियों को 27 फीसदी आरक्षण प्रदान कर दिया जायेगा. जहां तक नियोजन नीति का सवाल है तो नयी नियोजन नीति का निर्माण कर लिया गया है, अब युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. जबकि निर्दलीय विधायक अमित महतो नयी नियोजन नीति की कॉपी उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थें.
इसी हंगामें की बीच ही सदन में सीएम हेमंत का आगमन हुआ, इस बीच जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने सुदेश महतो से यह सवाल पूछ लिया कि सुदेश महतो इस बात का तो जवाब दें कि वह 1932 के साथ है या नहीं. जब इनकी सरकार के द्वारा 1985 को आधार बना कर नियोजन नीति लायी गयी तब यह चुप क्यों थें. सुदेश महतो इस बात का जवाब दें कि 1932 के साथ हैं या इसके विरोध में.