धनबाद(DHANBAD) : जिस हाईवा से उसकी दाल-रोटी चलती थी, उसी हाईवे ने उसकी जान ले ली. बुधवार की रात बोर्रागढ़ रेलवे साइडिंग में कुछ ऐसा ही हुआ. अपनी ही हाईवा को बैक कराने के दौरान खलासी रेहान खान के ऊपर पीछे का चक्का चढ़ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में वहां के मजदूर उसे उठाकर धनबाद के एक नर्सिंग होम ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गुरुवार की सुबह परिजन शव लेकर रेलवे साइडिंग पहुंचे और ट्रांसपोर्टर और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
पुलिस की टीम ने मामले को संभाला
सूचना मिलते ही झरिया, बोर्रागढ़ की पुलिस और सीआईएसएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला. मृतक रेहान बलियापुर के स्वर्गीय नसीम खान का पुत्र था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की देर रात बैक करते समय चालक को दिखा नहीं और खलासी के ऊपर वाहन चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन दस लाख मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग ठप है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद