गिरिडीह(GIRIDIH):आज गिरिडीह में रफ्तार का कहर देखने को मिला.जहां डुमरी के एनएच 19 रांगामाटी के समीप दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई.जिसमे एक की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल है. पहली घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है.जहां तेज रफ्तार बोलेरो रॉन्ग साइड से हाईवे पर आ गई, जिससे सामने से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई, जबकि तेज रफ्तार बोलेरो भी डिवाइडर से टकरा गई. हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और सभी लोग घटना के बाद फरार हो गए.
कार चालक ने मौके पर तोड़ा दम
वहीं दूसरी घटना रांगामाटी के समीप हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार एक ने ट्रक के पीछे टक्कर मार दी. जिसमें कार ड्राइवर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव सहित दोनों घटनाओं में शामिल वाहनों को जब्त कर थाने ले आई है. इधर मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने गिरिडीह भेज दिया है और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है, और मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक