दुमका (DUMKA) : दुमका जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां जामा थाना के आमझार गांव के समीप बस की चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया, जिसे बाद में जामा थाना की पुलिस ने जप्त कर लिया. गंभीर रूप से घायल बाइक चालक और सवार को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक का पहचान सुबोध हेम्ब्रम और शिव कुमार सोरेन के रूप में की गई है.
बस की चपेट में आने से दोनों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार जामा थाना के भूटोकौड़िया निवासी शिव कुमार सोरेन और लेधापैसा निवासी सुबोध हेम्ब्रम दोनों मित्र था और मजदूरी का काम करता था. शिव कुमार अपनी साईकल लेकर घर से मजदूरी की तलाश में निकला था. रास्ते मे उसे बाइक के साथ अपने मित्र सुबोध मिल गया. साईकल को सुरक्षित रख कर दोनों मजदूरी के लिए निकल गए. लेकिन आमझार के समीप बस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहनी थी. जिस वजह से दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और मौत हो गयी. सूचना मिलते ही दोनों के परिजन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
जान गंवाने वालों आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा
सवाल उठता है कि आए दिन दुर्घटना से सड़क रक्त रंजित हो रहा है. सड़क दुर्घटना में कोई जान गंवाता है तो कोई अस्पताल के बेड पर जीवन के लिए मौत से संघर्ष करता है. इसके बाबजूद लोग नहीं संभल पा रहे हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है. हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट बांधना तौहीन समझते हैं. प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. दंड वसूला जाता है. इसके बाबजूद दुमका जिला में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए जरूरत है अपनी हिफाजत खुद करने की. ट्रैफिक नियमों का लोग अगर पालन करने लगे तो यह आंकड़ा घट सकता है.
रिपोर्ट. पंचम झा