झरिया (JHARIA): झरिया निवासी सुरेश महतो (45) की बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बरवाअड्डा के किसान चौक के पास उस समय हुई, जब वह सड़क पार कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सुरेश सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.
फल खरीदने निकले थे सुरेश
परिजनों के अनुसार, सुरेश महतो कृषि बाजार समिति से फल खरीदने गए थे. वह ठेला लगाकर विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर फल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. रोज की तरह बुधवार को भी वह घर से फल लाने निकले थे. वह अपने परिवार के साथ ससुराल में रहते थे.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुँची
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. बरवाअड्डा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरेश को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में मचा कोहराम
अस्पताल में जैसे ही उनके परिजन पहुंचे, चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.
स्थानीयों ने उठाई कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान चौक के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती हैं. कई बार शिकायत के बावजूद हादसों पर रोक लगाने के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
