गिरिडीह(GIRIDIH): घर पर शादी का माहौल था दूल्हा अपने जीजा के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने जा रहे थे. लेकिन क्षण भर में शादी का माहौल मातम में बदल गया. दरअसल गिरिडीह जिले से एक खबर सामने आई है, जहां सोमवार की देर रात को अज्ञात वाहन ने एक बारात को अपने चपेट में ले लिया.
दुल्हे के लिए दुल्हन लाने जा रहा था जीजा
दरअसल बारात की गाड़ी में दूल्हा का जीजा उसके लिए दुल्हन लाने जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही बारात गाड़ी की एक्सीडेंट हो गई और जीजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कार में बैठे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं गिरिडीह सदर अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए सभी घायल लोगों को धनबाद रेफर कर दिया है.
बारात गाड़ी में पिता और भाई भी थे शामिल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को घर से बारात निकली, सभी लोग बहुत खुश थे और दुल्हा अपनी दुल्हन के इंतजार में बैठा हुआ था. लेकिन अचानक से खबर आती है कि बारात गाड़ी की एक्सीडेंट हो गई और इस दुर्घटना में दूल्हे के जीजा की मौत हो गई. वहीं इस बारात गाड़ी में दुल्हे के पिता और भाई भी थे. घटना के बारे में बताया गया कि इस बीच पीछे से एक अज्ञात वाहन तेज रफ्तार में आकर जोरदार कार में टक्कर मार दी, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और यह दर्दनाक घटना घटी.
गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद सुचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक के शव की पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया गया. इस घटना के बाद पूरे गिरिडीह जिले में सनसनी पसरा हुआ है और दूल्हे के गांव और घर का माहौल तुरंत मातम में बदल गया.