जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के केबूल टाउन स्थित वर्षो से खंडर अब मंदिर मे तब्दील हो चुका है. बिरला मंदिर को विधायक सरयू राय की पहल से अब भव्य दर्शनिक स्थान में तब्दील कर दिया गया है. जहां भगवान लक्ष्मी नारायण क़ी प्राण प्रतिष्ठा कराई गई हैं. वहां देखा गया है कि मंदिर में पूजा-पाठ धार्मिक अनुष्ठान के बाद इस जगह की रौनक लौट आई हैं. भगवान लक्ष्मी नारायण के प्राण प्रतिष्ठा के दिन हजारों श्रद्धालु लक्ष्मी नारायण की दर्शन करने पहुंचे हैं और उनकी पूजा अर्चना करने के बाद उनसे आशिर्वाद मांग रहे हैं.
पहले डर से नहीं जाते थे लोग
वहीं एक समय था कि लोग बिरला मंदिर के नाम सुन कर ही उनके जेहन मे डर का एक माहौल देखने को मिलता था, मगर अब लोग यंहा भारी संख्या में पहुंच कर पूजा कर रहें हैं. यह एक संयोग बना है कि सरयू राय की पहल से लोग लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना करने पहुंच रहें हैं. बिरला मंदिर अब लक्ष्मी नारायण के नाम से भी जाना जायेगा. जिसका विधिवत जीणोंद्धार लक्ष्मी नारायण यज्ञ कराने के बाद कर दिया गया हैं.
सरयू राय भी श्रद्धालु बनकर पहुंचे
यंहा लक्ष्मी नारायण के साथ साथ भगवान शिव और मां काली की भी भव्य प्रतिमा लगाई गईं है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालू को यह विश्वास नहीं हो रहा है की खंडहर भी आज से भगवान के नाम से जाना जाएगा और शहर ही नहीं बल्कि शहर के बाहर से भी श्रद्धांलु यंहा आएंगे और पूजा पाठ कर सकेंगे. विधायक सरयू राय खुद यज्ञ में श्रद्धालु बनकर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना किये हैं और सभी के लिये खुशहाली की कामना की हैं. मंदिर में लक्ष्मी नारायण. शिव पार्वती. गणेश. मां काली और हनुमान जी जैसे देवी देवताओं का लोग दर्शन कर सकेंगे.
रिपोर्ट रंजीत कुमार ओझा
4+