रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. इस चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. वहीं, चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन ने दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.
दूसरे चरण के मतदान की तैयारी जोरो पर
वहीं, अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दूसरे चरण में झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पहले से अधिक की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
राजनीतिक दलों ने भी दूसरे चरण को लेकर तैयारियां की शुरू
राजनीतिक दलों ने भी दूसरे चरण के मतदान को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने में जुटी हुई हैं. चुनावी रैलियों में उम्मीदवारों द्वारा जनता से जुड़ी हुई समस्याओं और विकास के मुद्दों को उठाया जा रहा है. खासकर, महागठबंधन और बीजेपी के बीच कट्टर प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. वहीं चुनावी माहौल को देखते हुए सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम करने की योजना बना रहे हैं.
इसी कड़ी में आज राहुल गांधी दो जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पहली सभा महगमा और दूसरी बेरमों में होने वाली है. इस सभा को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है. राहुल गांधी 15 नवंबर यानी शुक्रवार को दोनों जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, दूसरे चरण का मतदान झारखंड की भविष्य के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जैसे कि दुमका, जमा, बरहेट इन सीटों पर सत्तारूढ़ी दल झामुमो का लंबे समय से कब्जा है, ऐसे में देखे तो झारखंड में चुनावी संघर्ष का दूसरा चरण बेहद रोमांचक होने वाला है. अब सभी की नजरें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हुई हैं, जहां जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान करेगी.
बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है और 23 नवंबर वह तारीख है, जिस दिन यह निर्धारित हो जाएगा कि पांच साल तक राज्य की सत्ता कौन संभालेगा.
रिपोर्ट-आदित्य