रांची (RANCHI): रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां शादी से ठीक एक घंटे पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. न्यू मधुकम रोड नंबर-5 निवासी उदित नारायण पांडेय के बेटे नीतेश कुमार पांडेय की बारात लातेहार जाने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही पूरा घर खुशियों से मातम में बदल गया. नीतेश रेलवे में कार्यरत था और परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था.
परिवार के अनुसार, एक युवती के साथ नीतेश का वर्षों पुराना प्रेम संबंध था. युवती ने उस पर यौन संबंध बनाकर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया था. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. परिजनों के मुताबिक, युवती लगातार नीतेश पर दबाव बना रही थी, वीडियो कॉल पर धमकियां दे रही थी और पूरे परिवार को फंसा देने की चेतावनी दे रही थी.
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया कि सुखदेवनगर थाना के मुंशी परशुराम केस मैनेज करने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये रिश्वत ले चुके थे. इसके बावजूद न युवती का दबाव कम हुआ, न पुलिस का कथित टार्चर रुका. परिवार का दावा है कि पुलिस लगातार नीतेश को बुला रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. तिलक के दिन भी उसे थाने बुलाया गया था.
दूसरी ओर, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि युवती ने 2017 से चले आ रहे संबंधों के कई फोटो और चैट सबूत के रूप में प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने कहा कि केस के आईओ और मुंशी पर रिश्वत के आरोप की जांच की जाएगी.
घटना के बाद पुलिस ढाई घंटे देर से मौके पर पहुंची और रात में शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. परिवार शोक में डूबा है और मामले ने स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
