दुमका (DUMKA) : वर्ष 2024 चुनावी वर्ष है. पहले लोक सभा और उसके बाद विधान सभा का चुनाव होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. इसमें भाजपा सबसे आगे चल रही है. केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मासव्यापी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. दुमका में भाजपा नेता और कार्यकर्ता महाजनसंपर्क अभियान के बहाने घर घर पहुँच कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के साथ साथ मतदाताओं का मिजाज पढ़ने का प्रयास कर रही है.
नेता और कार्यकर्ता बने पीएम के संदेश वाहक
झारखंड की उपराजधानी दुमका में मौसम का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार चल रहा है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है. विपरीत परिस्थिति के बाबजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ता खूब पसीना बहा रहे हैं. क्योंकि इन दिनों पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश वाहक बने हुए है. पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता को घर घर जा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताना है.
टिकट की चाहत रखने वालों के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है यह अभियान
किसी भी दल के नेता हो या कार्यकर्ता, सभी की चाहत होती है कि वे चुनाव लड़े. चुनाव जीतने के लिए जरूरी है कि जनता के बीच पैठ हो. भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान नेताओं का जनता के बीच जाने का ससक्त माध्यम है. केंद्रीय नेतृत्व की भी पैनी नजर ऐसे मौके पर अपने नेता और कार्यकर्ता पर रहती है. यही वजह है कि महाजनसंपर्क अभियान के बहाने जिला से लेकर विधानसभा स्तर तक नेता और कार्यकर्ता घर घर पहुच रहे है. सभी को उम्मीद है कि केंद्रीय नेतृत्व की नजरें इनायत होगी और उन्हें पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी.
सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी सहित कई नेता बहा रहे है पसीना
दुमका में सांसद सुनील सोरेन हो या पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी मौसम की परवाह किए बगैर दिन रात क्षेत्र में पसीना बहा रही है. अपने अपने समर्थकों के साथ घर घर पहुँच कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. इस बाबत पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जनता के बीच घर घर जाकर मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धि को बताया जा रहा है. साथ ही इस 9 साल में विकास कार्य से संबंधित पत्रक वितरित किया जा रहा है एवं पीएम मोदी के समर्थन से संबंधित स्टीकर भी सभी के दरवाजे पर लगाया जा रहा है. लोगों को घर-घर जाकर समझाया जा रहा है कि यह मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है और प्रधानमंत्री के संदेशवाहक के रूप में सभी कार्यकर्ता उनका संदेश लेकर आपके बीच पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने शुरू से जनता के बीच समय-समय पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों को रखने एवं बताने का काम किया है. भाजपा ही ऐसी सरकार है जो जनता के बीच हमेशा से अपनी रिपोर्ट कार्ड को लेकर आगे आई है. आज भी प्रधानमंत्री ने अपने 9 साल के इस रिपोर्ट कार्ड के साथ हम सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच भेजा है. वहीं सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका देश ही नहीं विदेशी सरजमीं पर भी बज रहा है. यह देश वासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच का नतीजा है कि केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है.
कार्यकर्ताओं में दिख रहा है जोश
5 वर्षो तक सत्ता सुख भोगने के बाद भाजपा लगभग 4 वर्षों से सशक्त विपक्ष की भूमिका में है. जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती रही है. महाजनसंपर्क अभियान के बहाने हर घर पहुँच कर ना केवल मतदाताओं से रूबरू हो रहे है बल्कि मतदाताओं का मिजाज भी पढ़ने का प्रयास किया जा रहा. चुनाव में इस अभियान का कितना फायदा मिलेगा यह तो समय बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि इस अभियान में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिख रहा है. जिसे देख कर कहा जा सकता है कि जोश और उत्साह से लबरेज भाजपा का हर कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में अपना योगदान दे रहे हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा