पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में अवैध माइनिंग का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर शाम ढलने के बाद हिरणपुर खनन क्षेत्र के चौड़ामोड़ चेकनाका के पास बंद पड़े रास्ते को बुलडोज़र से खोल दिया जाता है. इसके बाद रातभर गिट्टी (स्टोन चिप्स) लदे भारी वाहनों की आवाजाही चलती रहती है.
चेकनाका को बाईपास कर बनाए गए इस अवैध रास्ते से रोज़ाना एक के बाद एक दर्जनों हाइवा बिना किसी रोक–टोक के निकल जाते हैं. बताया जाता है कि चौड़ामोड़, कासीला और साहिबगंज जिले के कोटालपोखर क्षेत्र से बड़ी मात्रा में गिट्टी की लूट कर बंगाल भेजा जाता है
इस अवैध कारोबार से सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. रातभर बिना चालान के गिट्टी का अवैध परिवहन करने के बाद सुबह होते ही इस रास्ते को फिर बुलडोज़र से बंद कर दिया जाता है, ताकि किसी को भनक न लगे.
सूत्रों का दावा है कि इस पूरे खेल के पीछे हैदा और पप्पू नाम के माफिया का नाम सामने आता है, जो पूरे नेटवर्क को संचालित करते हैं. वहीं प्रशासन द्वारा कार्रवाई की बात तो कही जाती है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कदम अब तक नज़र नहीं आया है। यही कारण है कि अवैध माइनिंग का यह खेल लगातार जारी है.
अब देखने वाली बात यह है कि क्या इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी या फिर हमेशा की तरह खानापूर्ति करके मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएग.
रिपोर्ट: विकास कुमार
