धनबाद(DHANBAD):सरकार कोल इंडिया में अपनी 0.15% हिस्सेदारी बेचकर 20000 करोड़ रुपए का जुगाड़ करेगी. यह हिस्सेदारी जाने के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13% रह जाएगी. कोल इंडिया 92 . 44 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को बेचेगी .शेयर का भाव 226.10 रुपए प्रति शेयर होगा. कर्मचारियों के लिए यह खुली बिक्री 21 जून से 23 जून तक खुली रहेगी.
सरकार कोल इंडिया में 0.15 फीसदी शेयर बेचकर 20000 करोड़ का जुगाड़ करेगी
सरकार लगातार कोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है .इसके पहले भी शेयर बेचने की घोषणा हुई थी और शेयर बिका भी. इधर, कोयला कर्मियों के 11 वे वेतन समझौता को कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के अनुसार कोयला मंत्री ने सोमवार को हस्ताक्षर कर दिया. हस्ताक्षर करने के पहले इसे पीएमओ की अनुमति ली गई. कोयला मंत्री के हस्ताक्षर होने के बाद एक-दो दिन में मंत्रालय से कोल इंडिया के पास इंप्लीमेंट करने का निर्देश आने की संभावना है.
शेयर का भाव 226.10 रुपए प्रति शेयर होगा
उसके बाद कोल इंडिया से बीसीसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों को इंप्लीमेंट करने का निर्देश जारी होगा. 11वे वेतन समझौता का लाभ लगभग 2.80 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. वेतन समझौता से कोल इंडिया पर 8152 करोड़ रुपए और बीसीसीएल पर लगभग 14 00 करोड़ का सालाना अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
कोयला कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ जुलाई महीने से मिलेगा
संभावना है कि कोयला कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ जुलाई महीने के वेतन भुगतान के साथ अगस्त में मिलेगा. सूत्रों के अनुसार जून महीने में मात्र 10 दिन बचे हैं .ऐसे में जून महीने में बढ़े हुए वेतन का भुगतान संभव नहीं हो पाएगा. कर्मियों को 19% एमजीबी का लाभ मिलेगा .11 वे वेतन समझौता को 19 मई को हुई जेबीसीसीआई की दसवीं बैठक में स्वीकृति मिली थी.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह