☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

आदिवासी -संतालियों के धार्मिक धरोहर बोकारो के  लुगू पहाड़ पर सरकार नहीं लगाने देगी डीवीसी को प्रोजेक्ट

आदिवासी -संतालियों के धार्मिक धरोहर बोकारो के  लुगू पहाड़ पर सरकार नहीं लगाने देगी डीवीसी को प्रोजेक्ट

 धनबाद(DHANBAD) |जनजातीय परामर्शदातृ परिषद(टीएसी) की गुरुवार को हुई बैठक में  प्रोफेसर  स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में गठित उप समिति के कार्यकाल को एक  वर्ष के लिए अवधि विस्तार दे दिया गया.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की बैठक हुई.  जिसमें यह निर्णय लिया गया.  बैठक में जनजातीय परामर्शदर्शी परिषद द्वारा सीएनटी एक्ट के अंतर्गत 26 जनवरी 1950 के समय राज्य के भीतर जो जिले और थाने थे, उन्हीं को जिला और थाना मानते हुए धारा -46 के तहत जमीन बिक्री के लिए मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया. बैठक में   बोकारो जिला स्थित आदिवासी -संतालियों के धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT को किसी भी हाल में स्थापित नहीं होने दिए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.  इस संबंध में मुख्यमंत्री-सह-अध्यक्ष जनजातीय परामर्शदातृ परिषद हेमंत  सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार हर हाल में  आदिवासी समुदाय की आस्था और विश्वास का धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ को संरक्षित करने का काम करेगी.  

सीएम ने कहा -किसी भी समुदाय के भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने  देंगे 

हमारी सरकार किसी भी समुदाय के भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने देगी. बैठक में वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक राज्यव्यापी अभियान "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी मंत्री को अपनी महती भूमिका निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में बिरसा आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को सुनिश्चित कराया जा सके, इस निमित्त गहन विचार-विमर्श किया गया. 

पेसा कानून लागू किए जाने के प्रस्ताव पर भी हुई चर्चा 

बैठक में वन अधिकार अंतर्गत "अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान" के अंतर्गत राज्य के वैसे आश्रित जो वनों पर निर्भर हैं, उनके बीच व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टे का वितरण तेज गति से किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.  बैठक में झारखंड में पेसा कानून लागू किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ.  बैठक में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) के सदस्यों से राज्य में बेहतर पेसा कानून लागू किया जा सके, इस निमित्त उनके लिखित सुझाव भी मांगे गए.  अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री-सह-टीएसी के उपाध्यक्ष  चम्पई सोरेन, विधायक-सह-टीएसी सदस्य प्रो. स्टीफन मरांडी, श्रीमती सीता सोरेन,  दीपक बिरुआ,  भूषण तिर्की,  सुखराम उरांव,  दशरथ गगराई,  विकास कुमार मुंडा, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू, श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, मनोनीत सदस्य  विश्वनाथ सिंह सरदार, जमल मुंडा, मुख्य सचिव  सुखदेव सिंह, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव  विनय कुमार चौबे सहित अन्य उपस्थित थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Published at:16 Nov 2023 07:38 PM (IST)
Tags:dhanbadranchibaithaknirnaybokaro
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.