रांची (RANCHI) : 11 तारीख को होने वाले सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने कमर कस लिया है. कार्यक्रम के पूर्व से ही राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा और महागठबंधन आमने सामने है.लगातार बयानबाजी हो रही है. ईसी कड़ी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक सचिवालय घेराव कार्यक्रम के लिए नागपुरी गीत की लॉन्चिंग की गई है.साथ ही हेमन्त सरकार पर प्रदेश अध्यक्ष हमलावर दिखे.
राज्य की जनता पूरी तरह से त्रस्त- दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में क्या स्तिथि है यह किसी से छुपी हुई नहीं है.राज्य की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है.तीन साल पहले महागठबंधन ने एक घोषणा पत्र जारी किया था. उस घोषणा पत्र में पांच लाख रोजगार देने का वादा किया गया था. अगर रोजगार नहीं दे सके तो सभी को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था.हेमन्त सोरेन ने कहा था कि अगर रोजगार ना दे सके तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे.आज राज्य का छात्र युवा सड़क पर है. रोजगार देने के नाम पर सिर्फ 367 नौकरी हेमंत सरकार ने दिया है. यह सरकार पूरी तरह से अपने किये वादा को भूल गयी है.उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब उन्हें रास्ता दिखाने का काम करेगी. राज्य में तीन लाख 27 हजार पद रिक्त है. लेकिन सरकार की मंशा कैसे है इससे जाहिर होता है. सबसे जरूरी आज के दिन में स्वास्थ्य विभाग है इस विभाग में 72 प्रतिशत पद खाली है. इस तरह से कैसे राज्य के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा. हमने कोरोना काल देखा है. फिर केस बढ़ रहा है लेकिन सरकार नींद में सोई है. नौकरी देना झारखंड सरकार के नियत में ही नही है. रोजगार के लिए युवा भटक रहे है दूसरे राज्य पलायन करने को मजबूर है. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
दलित आदिवासी बेटियों का किया जा रहा है रेप
इस गठबंधन की सरकार के DNA में ही विकास करना नहीं है.चाहे किसी भी क्षेत्र हो सड़क, स्वास्थ्य,शिक्षा सभी में यह सरकार फेल है.हमारी रघुवर सरकार थी तब राज्य में विकास की एक लंबी लकीर खिंची गई थी.लेकिन इस राज्य के लिए विडंबना है .झारखंड का गठन तो भाजपा ने किया है.झामुमो के लोग तो माल कमाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे.झारखण्ड में बलात्कर की कैसी कैसी घटना घटी. इससे राज्य को शर्मिंदगी महसूस होती है.हेमन्त सरकार ने एक भी मामले में किसी दोषी को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये सजा नहीं दिला सकी.यहां दलित आदिवासी बेटियों को टारगेट कर उनके साथ रेप किया जा रहा है.
सरकार सिर्फ मलाई खाने में व्यस्त
झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जोर से चल रहा है.जिसे जहां पोस्टिंग चाहिए उसके लिए वैसे पैसा देना पड़ता है.फिर वही अधिकारी क्षेत्र में जाकर भोले भाले जनता से खून चूसता है. यह सरकार सिर्फ मलाई खाने में व्यस्त है.जनता का क्या हो रहा है इससे किसी को लेना देना नहीं है.राज्य में अधिकारियों के यहां ED के छापे पड़ते है.तो राजद,कांग्रेस और JMM नेताओं के सीने पर सांप लोटता है.पहला ऐसा राज्य है जहां अधिकारी के यहां पैसे निकल रहे है.पूरे नेताओं की मिलीभगत से पैसे अधिकारी कमा रहे है.राज्य में वीरेंद्र राम के यहां छापा पड़ा जेल गया.पूजा सिंघल जेल में है.इस सरकार में अधिकारी लोगों का खून चूस कर सरकार तक पहुंचा रहे है.झारखंड में पशु तस्करी जारी है.शराब घोटाला हुआ है,छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ मिलकर यहां शराब घोटाला किया जा रहा है.अब बारी है इन सब समस्या से तंग आकर इस सरकार के विरोध में रांची की सड़कों पर भाजपा उलगुलान करेगी.राज्य सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है.लाखों जनता रांची की सड़कों पर दिखेगी.इस सरकार को 2024 में जगह धराने का काम करेगी.
पुलिस द्वारा नेताओं को डराने की कोशिश
दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा के नेता कार्यकर्ता को धमकी दी जा रही है.धनबाद और खुंटी में बस के मालिकों को थाना में बैठा कर डराया जा रहा है.नेताओं को पुलिस डराने की कोशिश कर रही है.लेकिन जो हो जाये रांची में अहिंसात्मक तरीके से विरोध करेंगे.प्रशासन संविधान के दायरे में रह कर काम करें.नहीं तो उन्हें भी वक्त आने पर सबक सिखाएगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन