टीएनपी डेस्क: झारखंड के सभी बार एंड रेस्टोरेंट पर लगाए गए कोटा सिस्टम को सरकार खत्म कर सकती है. राज्यभर के बार संचालकों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सरकार की ओर से जल्द ही यह फैसला लिया जा सकता है. आपको बताते चलें कि नई उत्पादन नीति को लेकर राज्यभर में विरोध के स्वर सुनायी दे रहे हैं.
कोटा सिस्टम का बार संचालक लगातार कर रहे हैं विरोध
उत्पाद विभाग की ओर से बनायी जा रही नई नीति में कोटा सिस्टम को लागू किया गया है. इसी फैसले का लगातार विरोध हो रहा है. इस फैसले के अनुसार, राज्य में न तो अधिक उत्पाद तैयार किया जा रहा है और न ही आयात और निर्यात. इस फैसले के अनुसार, कच्चे माल के आयात पर भी कोटा निश्चित किया जाता है.
इसको लेकर बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में लोगों ने उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो से मुलाकात की. इस दौरान सभी ने मंत्री से बार एंड रेस्टोरेंट पर लगाए जा रहे कोटा सिस्टम को हटाने की मांग की गई. सभ्श्राी ने कहा कि इसके लागू होने से व्यवसाय चलाने में बहुत परेशानी हो रही है.
नई उत्पादन नीति को लेकर उठने लगे हैं विरोध के स्वर
आपको बताते चलें कि जो नई उत्पाद नीति सरकार तैयार कर रही है, उसमें कम से कम 15% बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया है. ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.