दुमका (DUMKA): प्रेम परस्पर विश्वास, त्याग और समर्पण का नाम है. लेकिन आज के समय मे आए दिन प्यार में ख़ौफ़नाक सजा देने का मामला सामने आ रहा है. कभी ऑनर किलिंग का मामला बनता है तो कभी समाज का तालिबानी फरमान. अधिकांश मामलों में प्रेमी या प्रेमिका द्वारा ख़ौफ़नाक सजा दी जाती है. ऐसा ही एक मामला दुमका जिला में सामने आया है. बिहार के बांका जिला की एक युवती को झारखंड के दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम हुआ. जिसका परिणाम काफी दुखद रहा. प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस ने पहाड़ से युवती का शव बरामद किया.
शादी के लिए दबाब बनाने पर प्रेमी ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम
जानकारी के अनुरूप पांच साल से प्रेम प्रसंग के बाद लगातार शादी के लिए दबाव देने से परेशान जयप्रकाश सिंह ने अपनी 23 साल की प्रेमिका पावनी की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. मृतका पावनी कुमारी बिहार के बांका जिले बौंसी थाना क्षेत्र के डुमरावरन गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने मृतिका के भाई पूरन सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित 26 वर्षीय जयप्रकाश सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस ने हत्या से पहले दुष्कर्म की भी आशंका व्यक्त की है.
पांच वर्ष की उम्र से बहन के ससुराल में रहकर पढ़ाई करती थी युवती
दरअसल पावनी की बड़ी बहन की शादी मसलिया के तुंबाबेल गांव में हुई है. उसके घर के सामने ही टैंकर चालक जय प्रकाश भी रहता है. मृतका पांच साल की आयु से ही बहन के घर रहकर पढ़ाई करती थी. मैट्रिक करने के बाद अपने गांव लौट गई. साल पहले बीच दोनों में दोस्ती हुई और जो प्रेम में बदल गई. दो साल पहले युवती अपने घर आकर सिलाई सीखने लगी.
घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम
परिजन की माने तो दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन लड़का के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. युवती लगातार युवक पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि युवक घरवालों की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं था. बुधवार की दोपहर करीब एक बजे युवती सिलाई के लिए घर से निकली. तभी बाइक लेकर आरोपी भी उसके घर बौंसी के डुमरावरण पहुंच गया. लोगों ने एक दूसरे को साथ जाते हुए भी देखा. बुधवार की देर शाम जब युवती घर वापस नहीं आई तो खोजबीन शुरू हुई. गुरुवार की सुबह पुलिस ने घरवालों को सूचित किया कि युवती का शव पहाड़ पर जली हुई अवस्था में मिला है.
पुलिसिया पूछताछ में क्या कहा आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शादी की बात करने पर युवती नाराज हो गई और गुस्से में आकर खुद जहर खा लिया. उसके मरने के बाद गुस्से में आकर उसने पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. हालांकि पुलिस आरोपी की बात से सहमत नहीं है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवती को पहाड़ पर ले गया और हत्या करने के बाद शव को जला दिया. आरोपी स्वयं बाइक से पेट्रोल से भरा जरकिन ले गया था. घटना को अंजाम देने के बाद घर भी लौट आया.
क्या कहना है मृतिका के परिजन
मृतिका के भाई पूरन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार जय प्रकाश सिंह के घरवालों से शादी की बात की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. इसके बाद भी दोनों मिला करते थे. अगर आरोपी को शादी नहीं करनी थी तो जान से मारने की क्या जरूरत थी.
हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका
पुलिस को इस बात की आशंका है कि मरने से पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया हो. हालांकि पुलिस का कोई भी पदाधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन थाना प्रभारी ने अस्पताल प्रबंधन को जांच के संबंध में जो आवेदन दिया है, उसमें दुष्कर्म की जांच करने का अनुरोध किया है.
क्या कहना है एसपी का
इस बाबत पूछे जाने पर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि बिहार की युवती की हत्या कर शव को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया है. युवती के साथ जिस युवक को देखा गया था, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान में और भी बात सामने निकलकर आ सकती है. अनुसंधान में क्या आता है यह तो समय पर पता चलेगा लेकिन इतना जरूर है कि एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया.
रिपोर्ट. पंचम झा