गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के दूधवल पंचायत मुस्लिम आबादी क्षेत्र है. इस क्षेत्र में एक साजिश के तहत हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ भाजपा जांच कमेटी आदिवासी महिला के साथ मुखिया कें द्वारा 20 वर्षो से यौन शोषण के मामले की जांच करने पहुंची. जिसके बाद भाजपा राज्य सरकार एवं स्थानीय विधायक पर हमलावर हो गई है.
राज्य के लिए काफ़ी चिंता का विषय है
भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय ने जो खुलासा किया है वो क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य के लिए भी चिंता का विषय है. एक तरफ साहेबगंज का जहां डेमोग्राफी चेंज करने का आरोप लगाकर भाजपा सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ गढ़वा मे भी इस तरह का खेल चल रहा है. जंहा हिन्दू महिलाओं से मुस्लिम शादी कर रहे है. दूधवल मुखिया के डर एवं दबंगाई से कई लोगों ने सनातन धर्म छोड़ इस्लाम धर्म को अपना लिया है और यह साजिश 10 से 15 वर्षो से लगातार किया जा रहा है. पिछले वर्ष भी एक महिला को जबरन एक मुस्लिम से शादी करा दिया गया है लेकिन किसी की हिम्मत नही है की कोई कुछ एक शब्द भी बोल सके.
पढ़े इस पर भाजपा नेताओं ने क्या कहा
भाजपा के नेताओं ने कहा कि अभी सरकार से संरक्षण प्राप्त होने के बाद मुखिया और दबंग हो गया है. यौन शोषण के आरोप में चार माह तक पीड़िता अपने भाई के साथ जिला से लेकर राज्य के अधिकारियो के पास अपनी व्यथा सुनाई, लेकिन किसी ने भी पीड़िता का न्याय नहीं किया तब थक हार कर कोर्ट का शरण लिया गया है. भाजपा नेताओं ने कहा की पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें.
पढें 20 साल से दुष्कर्म कर रहे मुखिया ने क्यों किया साजिश के तहत समर्पण
इधर यौन शोषण की शिकार महिला का भाई अशोक ने बताया कि मुखिया इजहार का इतना खौफ है की बहन के साथ घटना के बाद मैंने कई जगह गुहार लगाया लेकिन किसी ने नहीं सुना. थक हारकर कोर्ट गए, इसके बावजूद चार दिन के बाद प्राथमिकी हुई और पुलिस ने आरोपी को नही पकड़ा बल्कि एक साजिश के तहत उसे सरेंडर कराया गया, ताकि 15 दिन में मुखिया बाहर आ जाए. पुलिस ने अबतक यह नहीं बताई की कौन कौन सा धारा लगा हुआ है उसके डर से मेरे चाचा बजरंग लोहरा धर्म परिवर्तन कर खुसदिल अंसारी बन गए पिता का नाम भी आधार कार्ड में चेंज कर दिया. आधार कार्ड में दिकू भुइयां अब सादिक अंसारी बन गया, कमला कुमारी जिसने पिछले वर्ष धर्म परिवर्तन किया अब तो कनिष्क फातमा के नाम से जानी जा रही है, उसकी शादी नाश्रुदिन अंसारी से हुई है. मुखिया के सम्पति की जांच केंद्रीय एजेंसिया करें कि आखिरी इसके पास इतनी सम्पत्ति कहां से आयी है.