रांची(RANCHI ): - विगत 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज गए हैं. सदियों के इंतजार के बाद सनातनधर्मियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है कि वे अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम को देख पाएं. इससे पहले भगवान श्री राम टेंट में रहा करते थे. आज उस स्थान पर भव्य राम मंदिर बना है. सभी की इच्छा है कि वे अयोध्या की यात्रा करें.
अयोध्या जाने के लिए भारतीय रेलवे ने किया है इंतजाम
भारतीय रेलवे ने अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है. जगह-जगह स्पेशल ट्रेन खोली जा रही है. यह ट्रेन कुछ स्टेशनों पर रुकते हुए अयोध्या पहुंचेगी. यह तीर्थाटन है. एक तरह से पैकेज भी है. 1300 यात्रियों के लिए यह ट्रेन रिजर्व की जाती है. झारखंड से पहले ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से रवाना हुई जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय और प्रदीप वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अब जानिए ट्रेन के बारे में
आस्था स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक यात्री को अयोध्या भ्रमण के लिए 1300 रुपए भुगतान करने होंगे. इसमें आने जाने का भाड़ा खाना पीना अयोध्या में रहने और भ्रमण का खर्च ही शामिल है. जमशेदपुर से भी यह ट्रेन खुलने वाली थी लेकिन तकनीकी कारणों से यह 2 फरवरी को रवाना नहीं हो पाई.
रांची से कब रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन
अयोध्या भ्रमण के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम बनाया है. इसके लिए भारतीय रेलवे के साथ तालमेल बिठाकर जो लोग अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन करना चाहते हैं. 12 फरवरी को रांची से 1300 यात्रियों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी. हम आपको बता दे कि इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर बोगी है.