धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की पहली बैठक 18 मई को प्रस्तावित है. इस बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बुधवार को जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी विधानसभा के प्रखंड एवं नगर के साथ-साथ जिले में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. अन्य कई निर्णय भी लिए गए. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला कमिटी विधानसभा के प्रखंड, नगर, पंचायत सहित बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत एवं धार धार बनाने के लिए संकल्पित है. यह सब 2024 में चुनाव जीतने के लिए करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की नवगठित कमेटी की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ 18 मई को होगी. इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.
बैठक में मौजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,मुख्तार खान,बीके सिंह,राजेश्वर सिंह यादव,योगेंद्र सिंह योगी,शाहिदा कमर,कयूम खान,अक्षयवर प्रसाद,गुड्डू खान,मंटू दास,दिनेश यादव, महेंद्र दुबे, सतपाल सिंह ब्रोका,रामचंद्र शर्मा,वकील बाऊरी,देवेंद्र कुमार, इरफान खान चौधरी,शैलेश सिंह,जावेद रजा,कुमार गौरव,गोपाल कृष्ण चौधरी,जितेश सिंह,पप्पू कुमार तिवारी,अजय कुमार, मनोज कुमार हाडी, डीएन यादव,इम्तियाज अली,मृत्युंजय सिंह,गैरुल हसन,बलराम महतो,शहजादा हुसैन,मधु मोदक,अनिल सिंह,जगदीश साव,भोलानाथ सिंह,विकी कुमार,असद कलीम, प्रीतम रवानी,प्रभाकर नोनिया,सत्यानंद पांडे,दिलीप मिश्रा,अरविंद सैनी,बबीता शर्मा,सरफराज खान,सुनीता देवी,सोहराब अंसारी,संध्या देवी, सूरज झा, जितेंद्र विंद, हरिपद राय,संतोष ठाकुर,निवास रजवार,अवध पासवान सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
