दुमका(DUMKA):दुमका के दिसोम जाहेर थान में दिसोम मांझी विशाल मरांडी की अध्यक्षता में दिसोम बाहा पर्व धूमधाम से मनाया गया.बाहा पर्व संथाल आदिवासियों का वर्ष का प्रथम त्योहार है. यह पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है.प्रथम दिन उम माहा, दूसरे दिन बोंगा माहा, तीसरे दिन रासका माहा से भी जानते हैं.
लोगों ने बाहा एनेच का लुप्त उठाया
इस पूजा अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल से सैकड़ो की संख्या में मांझी बाबा, परगना, एवं गणमान्य शरीक हुए साथ ही बाहा एनेच का लुप्त उठाया. पूजा में मरांग बरु, जाहेर एरा, मोड़े को, तुरुय को मुर्गा की बलि चढ़ाया गया.उपस्थित सभी ने मुर्गा का खिचड़ी प्रसाद के रुप में खाया.
मौके पर सैकड़ों गणमान्य लोग रहे मौजूद
वहीं इस अवसर पर सुरेश चंद्र सोरेन, टेक्लाल मरांडी बीनीलाल टुडू, मोहन टुडू, लक्की संतोष, स्टेनली हेंब्रम, एमेल मरांडी, श्यामलाल मरांडी,रामप्रसाद हांसदा, शिबू टुडू, सुशील मरांडी, आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट-पंचम झा