रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजना मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त आज 11 दिसंबर से लाभुकों के बैंक खाते में आने वाला है. इस योजना के तहत 57 लाख योग्य महिलाओं के बैंक खाते में पांचवी किस्त भेजने का काम राज्य सरकार की तरफ से शुरू कर दिया गया है. राज्य की महिलाओं के लिए यह पांचवी किस्त काफी एहम होने वाली है. क्योंकि, पांचवी किस्त से लाभुकों को 1,000 रूपए की जगह राज्य सरकार अपने वादे के अनुसार 2,500 रुपए दे रही है. ऐसे में सभी लाभार्थी महिलायें अपनी इस पांचवी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. आगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपके बैंक खाते में भी किसी भी समय ये पैसे आ सकते हैं.
लेकिन इस योजना के पैसे उन्हीं लाभुकों को मिलेंगे जो इस योजना की योग्यता को पूरा करती हैं. यानी कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपके द्वारा जमा किए गए योजना के आवेदन में कोई भी गलती न हो. ज्यादातर फॉर्म में बैंक डिटेल्स जैसे कि बैंक खाता नंबर, IFSC कोड व राशन कार्ड की गलत जानकारी दी जाती है. ऐसे में लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. हालांकि, यदि आपके योजना के फॉर्म में भी कोई गलती हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और राशन कार्ड लेकर अपने ब्लॉक कार्यालय में जाकर योजना के फॉर्म में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. सुधार होने के बाद आपके बैंक खाते में योजना की राशि आ जाएगी.
किन्हें नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
- जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा हो गई है
- जिन्होंने गलत जानकारी दी है
- जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है या इनकम टैक्स भरता हो.
- ईपीएफ (EPF) खाताधारक और उच्च आय वाले व्यक्ति
- अगर आप इन श्रेणियों में आते हैं तो योजना के लिए आवेदन देने के बाद भी आपको इस योजना की पांचवी किस्त नहीं मिलेगी.