धनबाद(DHANBAD): IIT ISM का लापता छात्र अज्ञातवास को चला गया है. आंध्र प्रदेश का रहने वाला सूर्या नामक छात्र पिछले 48 घंटों से हॉस्टल से लापता है. उसने पिता के नाम एक मैसेज भेजा था. जिसे यह खुलासा हुआ है कि 13 नवंबर की रात को ही वह हॉस्टल से निकला था .पिता को यह मैसेज स्थानीय भाषा में लिखा गया है. उसने पिता को लिखा है कि जब वह दसवीं में था तो उसे संक्रामक बीमारी हुई थी. 12वीं में उसे एक ट्यूमर हुआ. वह देखने में भले ही ठीक लगता है लेकिन अंदर से वह कमजोर होता जा रहा है. उसका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है. उसका जीवन छोटा है. जिंदगी से वह निराश हो चुका है. उसमें आत्महत्या करने की हिम्मत नहीं है ,इसलिए वह सब से काफी दूर जा रहा है .बेटे की गुमशुदगी की जानकारी पाकर सूर्या के पिता मंगलवार की देर रात धनबाद पहुंचे .कॉलेज प्रबंधन से लेकर पुलिस और घरवाले लगातार यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह है कहां, पर सूर्या के संदेश से साफ है कि वह करीब 7 वर्षों से मानसिक रूप से अवसाद में है. बीमारी की आशंका के खौफ में जी रहा है. हॉस्टल छोड़ने के पहले वह हीरापुर स्थित एक एटीएम से ₹3000 की निकासी की थी. इसके बाद वह हॉस्टल गया. कमरे में उसने अपना सारा सामान छोड़ दिया, लैपटॉप और मोबाइल के अलावा एटीएम आईडी कार्ड तक वह अपने कमरे में छोड़ गया है. कॉलेज प्रबंधन उसके बैंक के अकाउंट नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसने रुपए की निकासी की है. पिता को संदेश भेजने के बाद सूर्या ने अपने मोबाइल को भी रिसेट कर दिया है.उसके मोबाइल पर सिर्फ पिता को मैसेज पहुंचने का ही नोटिफिकेशन मिला है. इधर, आईआईटी आई एसएम प्रबंधन, पुलिस और घरवाले लगातार पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि आखिर सूर्या गया कहां है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद