रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ के कुजु में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर फैक्ट्री में लूटपाट की. लूटपाट करने आए अपराधियों ने फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मियों को बंधक बना घटना तो अंजाम दिया. अपराधियों ने फैक्ट्री से पांच लाख के लोहे की चोरी की और मौके से फरार हो निकले.
एक दर्जन से अधिक की संख्या में आए थे अपराधी
इस मामले में बनवार स्थित बंद पड़ी मां भद्रकाली फ्यूल के संचालक सह केबी गेट कुजू निवासी अमित सिंह ने ओपी में आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में कहा है कि बीती रात एक दर्जन की संख्या में आए अपराध कर्मियों ने फैक्ट्री में कर्मचारी राहुल मरांडी और दशरथ मुर्मू को अपने कब्जे में कर लिया. जिसके बाद करीब 3 घंटे तक गैस कटर के माध्यम से फैक्ट्री के कीमती लोहे को काटकर एव बिजली चालित मोटर को पिकअप वैन में लादकर अपने साथ ले गए. जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+