☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

बोरियो विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायकों की बदली तकदीर व तस्वीर लेकिन आज तक नहीं बदला झिकरा हरिनकोल गांव के पथरीले सड़क की तस्वीर

बोरियो विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायकों की बदली तकदीर व तस्वीर लेकिन आज तक नहीं बदला झिकरा हरिनकोल गांव के पथरीले सड़क की तस्वीर

साहिबगंज: जिले में इन-दिनों जिले के तेजतर्रार उपायुक्त हेमंत सत्ती बेहद एक्टिव मुंड में है ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ बहुमुल्य इलाको में बसे ग्रामीणों को मिले. लेकिन इसके बावजूद भी आदिवासी ग्रामीण इलाको में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योज नाओं का लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला जिले के तालझारी प्रखंड क्षेत्र से सा मने आया है.

स्थानीय मुखिया से लेकर विधायक और सांसद कोई नहीं रहे मामले किसी सुध

आपको बता दें कि तालझारी प्रखंड पर स्तिथ करमपुरातो पंचायत क्षेत्र के शर्मापुर-महाराजपुर मुख्य सड़क से झिकरा हरिकोल मुखिया टोला जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. इस पथरीले सड़क पर जगह- जगह बड़े-बड़े गड्ढों के चलते लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है. आए दिन इन गड्ढों के चलते दोपहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं. वहीं जब द"न्यूज़ पोस्ट की टीम ने सड़क की समस्या को लेकर जब उनसे बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि यह सड़क करीब 10 साल से नहीं बना है, और इस पथरीले सड़क पर गाड़ी और मोटर साइकिल चलाना दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. आगे बताया कि इस सड़क की समस्या को लेकर हम लोगों ने कई बार स्थानीय मुखिया से लेकर विधायक से लेकर सांसद को भी आवेदन दिये है लेकिन अब तक किसी ने नहीं सुध नहीं लिया है.

ग्रामीणों ने किया नवनिर्वाचित विधायक धनजंय सोरेन व प्रशासन से पथरीले सड़क की कार्य कराने की मांग

झिकरा हरिनकोल गाँव के मुखिया टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित विधायक धनजंय सोरेन से जर्जर पथरीली सड़क की कार्य कराने का मांग किया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन से लेकर पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम से हमलोगों ने कई बार सड़क की बनाने की मांग की थी. लेकिन हमलोगों का सड़क आज तक नहीं बन पाया है. लगभग दो किलोमीटर लंबी उक्त सड़क पर गड्ढे बन गये हैं और नुकीले पत्थर हर जगह निकले हुए हैं जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. आगे द"न्यूज़ पोस्ट के टीम के साथ फुल मुनी मुर्मू, तालाबेटी सोरेन, नटवा सोरेन, राम मरांडी, मानसिंह हाँसदा मंडल सोरेन ने अपने समस्या को साझा करते हुए बताया कि यह सड़क बहुत पुराना है. कब बना है हम लोग को भी पता नहीं, यह सड़क पर पत्थर और गड्ढा ही नजर आता है. वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में कुल 15 घर है जिन की संख्या लगभग 60 से 70 लोग रहते हैं.

पथरीली सड़क के साथ-साथ पूरे गाँव में जल संकट की भी समस्या-आगे गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मियों के दिन में चापाकल का जल स्तर नीचे जाने से पानी नहीं निकलता है जिस के वजह से गाँव में जलसंकट उतपन्न हो जाता है. साथ ही साथ गाँव के आसपास तालाब वडोभा नहीं होने के कारण गर्मी के दिनों में मालज ल को भी पानी पिलाने में बेहद दिक्कत होती है साथ ही साथ गाँव में हमलोगों को किसी प्रकार का कोई रोजगार भी नहीं मिलता है. बरसात के सीजन में ही धान की खेती कर उसी से भरण पोषण करते हैं. हम लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड भी बना हुआ है परंतु वह पंचायत के बिचौलियों के पास ही है. आगे बताया कि बिचौलिया घर-घर आकर कहता है कि तुम्हारे लेबर कार्ड में पैसा आया है. बैंक से उसे निकाल कर दो,हमलोग तो पढ़े-लिखे नहीं है सर,पूछने पर भी है कुछ जान कारी नहीं देता है. बैंक से पैसा निकाल कर हम लोग ठीकेदारों को दे देते है उसके लिए हमलो गों को दो-तीन सौ रुपया देता है, लेकिन अब हम सभी ग्रामीण जॉब कार्ड के माध्यम से जिला प्रशासन से रोजगार की मांग करते है, काम मिलेगा तो हमलोग अपने परिवार व बच्चों के साथ खुशहाल जीवन यापन कर सकते है.

क्या कहते है प्रखंड विकास पदाधिकारी ताल झारी:

इधर प्रखंड क्षेत्र के करमपुरातो पंचायत के झिकरा हरिनकोल गांव के मुखिया टोला की समस्याओं को लेकर जब द"न्यूज़ पोस्ट की टीम ने तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि  मामले में हम खुद जाकर गाँव का दौरा करेंगे. इसके बाद जाँच कर दोषियों पर उचित करवाई की जाएगी. क्योंकि प्रशासन का लक्ष्य है कि सर कार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बहुमूल्य क्षेत्र तक पहुँचे और उसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिले.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर 

Published at:15 Feb 2025 11:16 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Sahibganj newsJhikra Harinkol village Head of Jhikra Harinkol VillageTaljhari Block Development Officer
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.