☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

बदल रही है राज्य में शिक्षा की सूरत, हर क्षेत्र में बच्चे बना रहे उत्कृष्ट पहचान

बदल रही है राज्य में शिक्षा की सूरत, हर क्षेत्र में बच्चे बना रहे उत्कृष्ट पहचान

रांची(RANCHI): सरकारी स्कूल की तस्वीर अब बदल रही है.पहले स्कूल की बदहाली की तस्वीर हर दिन सामने आती थी. लेकिन अब सरकारी स्कूल निजी विद्यालय को टक्कर दे रहे है.सरकारी स्कूल के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे है. सरकारी स्कूलों के बच्चे अब पढ़ाई के साथ साथ पाठ्येतर गतिविधियों, विज्ञान से लेकर कला कौशल तक हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे है.  बच्चे अपनी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से लगातार नयी बुलंदियों को हासिल कर रहे है.  हर बच्चे की प्रतिभा अब प्रतिस्पर्धा का आकार लेती जा रही है.जहां हर बच्चा अपने कौशल और ज्ञान से एक नया कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है.

अंकिता राय बनी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड अम्बेस्डर

सरायकेला की अंकिता राय ने अपनी डांस प्रतिभा के बदौलत अमिट पहचान बनाई है. 11वी साइंस की छात्रा अंकिता बताती है कि उन्हें बचपन से ही डांस का शौक है, उनकी माँ को भी डांस का शौक था.  लेकिन  घर के हालात की वजह से उन्हें कभी डांस का मौका नहीं मिला. रूढ़िवादी मानसिकता को पीछे छोड़कर अंकिता ने डांस से अपनी पहचान बनाई और आज 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड अम्बस्सडोर चुनी गयी है. अंकिता ने साबित किया कि अगर बेटियां चाहे तो सामजिक रूढ़िवादी बंधनो और मानसिकताओं की बेड़ियाँ तोड़कर समाज में अलग मुकाम हासिल कर सकती है.

सुतत्व ने 2500 किलोमीटर साइकिलिंग कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रांची के टीवीएस +2 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा सांतवी में पढ़ने वाले सुतत्व ऋजु ने गंगोत्री से देवघर तक 2500 किलोमीटर साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं विश्व शांति का संदेश दिया है. सुतत्व के पिता सौमित्रो बोराल अपने बेटे की उपलब्धि पर बताते है कि सुतत्व ने मात्र 12 साल तक की उम्र में ही 7500 किलोमीटर साइकिलिंग का रिकॉर्ड बना लिया है. उसे बचपन से ही साइकिलिंग का शौक है. सुतत्व ने कम उम्र में ही साइकिलिंग के कई प्रतियोगिताओ में प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत अपने नाम की है. सेतुत्व ने नौ साल की उम्र में ही बेतला से डाल्टनगंज 35 किलोमीटर साइलकल चलाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था. 11 साल की उम्र में सुतत्व ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 किलोमीटर की साइकिलिंग की थी. 2022 में सुतत्व ने 250 किलोमीटर डाल्टनगंज से नेतरहाट तक नॉन स्टॉप साइकिलिंग कर हिल क्लाइंब राइडिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था. फिलहाल वे नेशनल साइकिलिंग कम्पटीशन एसजीएफआई (U-14) की तैयारियों में जुटे हुए है.

कुमार अमन और उनकी टीम की वैज्ञानिक प्रतिभा देख दंग हुए लोग

सिमडेगा के एसएस+2 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के कुमार अमन और उनकी टीम ने सिमडेगा में हाल ही में आयोजित हुई. जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट मॉडल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया है. कुमार अमन ने अपने मॉडल में चंद्रयान 3 के रोवर की सफल लैंडिंग और स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी टीम में तपेश्वर मांझी, लकी बड़ाइक भी शामिल थे. तीनो बच्चो ने अपने अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा से आने वाले अतिथियों से जमकर प्रशंसा बटोरी. इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 250 से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों के प्रतिभागियो ने भाग लिया था.

राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में छोटी कुमारी ने जीता स्वर्ण

10वी झारखंड स्टेट रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023 में मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय, गढ़वा की छोटी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रौशन किया है. छोटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है और साइकिलिंग के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहती है. छोटी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अब नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है

Published at:08 Jan 2024 03:54 PM (IST)
Tags:Goverment schoolJharkhand School of excllenceJharkhand educationgoverment school updateUtkrisht vidhayalyJEPs
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.