धनबाद(DHANBAD): झरिया में कपड़ा व्यवसायी और किन्नरों के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले का पटाक्षेप रविवार को हो गया. मारपीट करने वाले दुकानदार और उसके पुत्र ने किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर जाकर शनिवार को क्षमा याचना की. उसके बाद छमछम देवी ने अपने शिष्यों को निर्देशित किया कि दुकानदार और उसके पुत्र को माफ कर दिया जाये. उनका कहना था कि समाज को जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए और अगर कोई माफी मांगता है तो उसे आशीर्वाद देना चाहिए.
झरिया थाना में की गई शिकायत को वापस ले लिया गया
छमछम देवी के निर्देश के बाद झरिया थाना में की गई शिकायत को रविवार को वापस ले लिया गया है. किन्नर समाज के इस प्रयास को लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की. आपको बता दें कि शुक्रवार को परवी मांगने किन्नरों का एक दल झरिया बाजार गया था, जहां दुकानदार के पुत्र से विवाद हो गया. अगल-बगल के दुकानदारों ने हस्तक्षेप कर मामले को सलटा दिया था, लेकिन बाद में दुकानदार के पुत्र ने अपने समर्थकों के साथ एक किन्नर की पिटाई कर दी थी. पिटाई से किन्नर को चोटें आई थी. इसके बाद तो किन्नर दल सीधे झरिया थाना पहुंच गया और तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगा.
किन्नरों का दल रात एक बजे के बाद तक झरिया थाने में जमा रहा
किन्नरों का दल रात एक बजे के बाद तक झरिया थाने में जमा रहा. छमछम देवी के हस्तक्षेप के बाद ही किन्नरों का दल वापस लौटा. किन्नर काफी गुस्से में थे. थाना पहुंचे विहिप और कांग्रेस के नेता इस मामले को लेकर आपस में ही भिड़ गए थे. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को सलटाया. उसके बाद किन्नर समाज माफी मंगवाने पर अड़ा रहा, रविवार को माफी मांगने के बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया.
