रांची(RANCHI): भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार पूरे धूमधाम से निकलेगी. इस संबंध में सारे कार्यक्रम तय हो गए हैं. तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इस बार मेले का आयोजन प्रबंधन न्यास समिति करेगी. इस बार किसी प्रकार की महामारी की बंदिशें नहीं हैं. इस कड़ी में पहला कार्यक्रम 4 जून को स्नान यात्रा को निर्धारित है. 4 जून को दोपहर 1 बजे भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और बहन सुभद्रा का स्नान होगा. 19 जून को नेत्रदान होगा. नेत्रदान का कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे होगा.
20 जून को अपराह्न 2 बजे से रथ यात्रा की विशेष पूजा शुरू
बीस जून को अहले सुबह से श्रद्धालु भगवान का दर्शन करेंगे. परंपरागत तरीके से पूजा अनुष्ठान होगा. 20 जून को अपराह्न 2 बजे से रथ यात्रा की विशेष पूजा शुरू होगी. उसके बाद 4.30 बजे से रथयात्रा शुरू होगी. रथ यात्रा कैसे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे इसके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रथ यात्रा को सभी भक्तगण खींच कर मौसी बाड़ी ले जाएंगे. इसी दिन रथ यात्रा शाम 6.30 बजे मौसी बाड़ी पहुंचेगी. 29 जून को घूरती रथ यात्रा के साथ मेला संपन्न हो जाएगा.
इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा मेला भव्य तरीके से आयोजित होगा
ऐसी उम्मीद की जा रही कि इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा मेला भव्य तरीके से आयोजित होगा. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दिया है. मालूम हो कि रांची का जगन्नाथ रथ मेला काफी मशहूर है.इस मेल में हिस्सा लेने के लिए दूर तरह से लोग आते हैं. बिहार उड़ीसा छत्तीसगढ़ से भी लोग यहां भगवान जगन्नाथ का दर्शन करते हैं. इस मेल के दौरान बहुत सारे स्टॉल्स लगेंगे. मनोरंजन के भी कई आइटम भी यहां पर देखने को मिलेंगे. मेला प्रबंधन न्यास समिति के अधिकारियों का कहना है कि रांची जिला प्रशासन के साथ आवश्यक तालमेल बिठाकर बेहतर तरीके से 10 दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा.