बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट स्थित पोखरिया पंचायत अंतर्गत फुटबॉल मैदान में मटरगश्ती करता हुआ हाथी दिखा. हाथी ने इतना ही नहीं किया बल्कि वहां पर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला पहुंचकर स्कूल की दीवार को तोड़ दिया. क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए.
स्कूल की दीवार तोड़कर हाथी ने क्या किया जानिए
नव प्राथमिक विद्यालय की दीवार को हाथी ने तोड़ दिया. इसके बाद हाथी ने स्कूल में रखें मिड डे मिल अनाज को खा लिया वहां चावल रखा हुआ था बोर में रखे चावल को वह चट कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार हाथी को भूख लगी थी. वह भोजन की तलाश में गांव में घुस आया था. संभवत इसलिए उसने स्कूल की दीवार तोड़कर मिड डे मील का चावल खा गया. बताया जा रहा है कि लगभग 80 किलो चावल रहा होगा.
हाथियों के विचरण से गांव के लोग काफी दहशत में है. जिस प्रकार से हाथी आकर यहां पर खाना खा गया इससे यह लगता है कि हाथी यहां पर आगे भी आ सकता है. वन विभाग के लोग पहले से ही कहते रहे हैं कि हाथी भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश कर जाता है.