धनबाद(DHANBAD): शहर की सड़कों पर अवैध कट को लेकर प्रशासन सजग और सक्रिय हो गया है. The Newspost ने इस खबर को प्रमुखता से बतलाया और दिखलाया था. खबर में बताने की कोशिश की गई थी कि कैसे लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और इस वजह से लगातार हादसे बढ़ रहे है. The Newspost की खबर को धनबाद के समाजसेवियों ने भी अधिकारियों तक पहुंचाया और कार्रवाई का अनुरोध किया. इसके बाद धनबाद के उपायुक्त ने बैठक कर संबंधित विभाग को आदेश दिया कि सारे अवैध कट को बंद किए जाए. डिवाइडर को ऊंचा किया जाए, जिसे गलत ढंग से लोग पार नहीं करे. इतना ही नहीं, हटिया मोड में लगी लोहे की बेरिकेडिंग की जगह स्थाई बैरिकेडिंग करने का आदेश दिया गया है. ऐसा देखा गया है कि वाहन चालक इसे हटाकर सड़क पार कर जाते है. यह निर्णय आधारभूत संरचनाओं की समीक्षा बैठक में लिया गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के भी निर्देश
इस बैठक में उपायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए है. रणधीर वर्मा चौक से आईएसएम गेट तक बेतरतीब बने कट के कारण हादसे की भी बैठक में बात उठी. इसके लिए तकनीकी और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाकर भौतिक निरीक्षण करने का भी आदेश दिया गया है. इस संबंध में समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने कहा कि The Newspost की खबर को उन्होंने ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए उपायुक्त तक पहुंचाया, कहा कि इन अवैध कट को बंद करने के निर्णय का हम स्वागत करते है. वहीं ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध कट को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सिर्फ रणधीर वर्मा चौक से आई एस एम गेट तक नहीं बल्कि सिटी सेंटर से लेकर आगे जाने वाली सड़कों के भी अवैध कट को ठीक किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाएं कम हो सके.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह