धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल के कारोबारी डॉक्टर तो परेशान थे ही. अब सुरक्षा घेरे में रहने वाले धनबाद के डीआरएम और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी तक को धमकी मिली है. अब तो धनबाद में हद हो गई है. सड़क पर मिले पर्चे में डीआरएम और सीएमडी को धमकी दी गई है. नक्सली कमांडर के नाम पर जारी पर्ची में दोनों अधिकारियों को धमकाया गया है. हालांकि प्रथम दृष्टया इस पर्चे को लोग किसी मनचले की करतूत मान रहे हैं. यह धमकी नक्सली कमांडर के नाम पर जारी की गई है. सरायढेला थाना क्षेत्र से यह पर्ची बरामद किया गया है.पर्चे में डीआरएम और सीएमडी को कोयला आवंटन के तौर-तरीकों में बदलाव लाने की बात कहते हुए धमकी दी गई है. हालांकि पर्चे में जो बातें लिखी गई है, वह तर्कसंगत नहीं जान पड़ रही है. पुलिस इस पत्र की जांच कर रही है. बीसीसीएल के सीएमडी तो अभी भी विदेश के दौरे पर हैं. लेकिन धनबाद डीआरएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
गैंगस्टर प्रिंस खान से त्रस्त हुई धनबाद पुलिस
इधर, टेक्नोलॉजी के इस दौर में धनबाद पुलिस को पिछले एक साल से भी अधिक समय से वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान परेशान किए हुए हैं. लगातार कारोबारियों, डॉक्टरों को धमका रहा है. रंगदारी की मांग कर रहा है. नहीं देने पर घर पर फायरिंग करा दे रहा है. पुलिस कहती है कि प्रिंस खान भारत छोड़ चुका है और वह किसी खाड़ी देश में शरण लिए हुए है. और वही से अपने नेटवर्क को सक्रिय किए हुए है. तो सवाल उठता है कि इस टेक्नोलॉजी के जमाने में या तो पुलिस सक्षम नहीं है अथवा कुछ करना नहीं चाहती है. पुलिस अगर चाहे तो कोयलांचल में प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने में उसे बहुत अधिक समय नहीं लग सकता है. लेकिन इसके लिए पुलिस को काम करना होगा, अपनी एजेंसियों को सक्रिय करना होगा. 24 नवंबर 2021 को वासेपुर के मुख्य सड़क पर नन्हे की हत्या करा दी गई थी.इस मामले में प्रिंस खान सहित उसके परिवार के अलावा दर्जनों लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. उस घटना के बाद प्रिंस खान धनबाद छोड़ दिया है. उसके बाद से लगातार वह छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों को धमका रहा है. लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है, उसके नेटवर्क को तोड़ नहीं पा रही है. इधर, पार्क मार्केट में कारोबारियों सहित डॉक्टर को धमकी दिए जाने के खिलाफ व्यवसाई आरपार के मूड में हैं.
व्यवसायियों ने विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल
व्यवसायियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि प्रशासन सुरक्षा देने में सक्षम नहीं दिख रहा है. लंबे समय से प्रिंस खान के नाम पर लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. हत्याएं भी हो रही है. लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. पुलिस ने न तो प्रिंस खान को पकड़ा है और नहीं उसके नेटवर्क को ध्वस्त कर पाई है. प्रिंस खान का नेटवर्क इतना मजबूत है कि इधर व्यवसाई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और उधर धमकी भरे कॉल आ रहे थे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चाहे जो भी कहना है, कह लो लेकिन रंगदारी तो देना ही होगा. उसने धमकाया है कि अब फोन कॉल नहीं जाएंगे ,सीधे मर्डर होगा. कुल मिलाकर धनबाद में भय और दहशत का माहौल बन गया है. देर रात तक खुले रहने वाले बाजार अब जल्द ही बंद हो जा रहे हैं. धनबाद में मजबूत व्यवसायियों का संगठन है. यह संगठन भी कुछ नहीं कर पा रहा है. कारोबारी धरना प्रदर्शन तो कर रहे हैं. सरकार तक अपनी मांग भी पहुंचा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में कहा है कि पूरे झारखंड में पुलिस वसूली गैंग की तरह काम कर रही है .हर तरफ अराजकता का माहौल है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है. इसके पहले धनबाद में भी उन्होंने कहा था कि लगता है कि कोयलांचल गोली, बंदूक और बारूद पर चल रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी धनबाद आकर पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं .झारखंड के पूर्व महामहिम भी जब धनबाद आए थे तो उन्होंने अपराध पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों से बात की थी. उन्हें निर्देश दिया था जनता में भय के माहौल को खत्म करे. लेकिन हुआ कुछ भी नहीं ,रंग दारो की रंगदारी जारी है और लोग भय में जीने को विवश हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद