रांची (RANCHI): रैश ड्राइविंग की वजह से रांची के कई इलाकों में दुर्धटना घटती है. ऐसा ही ताजा मामला मोरहाबादी इलाके से सामने आया है. जहां एक कार सवार युवक ने पहले महिला को टक्कर मारी जिसके बाद उसे सड़क पर घसीट दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. फिलहाल पुलिस ने कार चला रहे युवक को पकड़ लिया है, वहीं महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
ठोकर मार दूर तर घसीटता रहा चालक
घायल महिला की पहचान शकुंतला देवी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार जब कार महिला को ठोकर मार कर वहां से भाग रहा था. तब महिला उसके कार में फंस गई थी. इसी बीच जब स्थानीय लोगों की नजर कार पर पड़ी तो सभी लोगों ने कार को रोका और महिला को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाला. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कार चालक की बूरी तरह से पिटाई कर दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ युवक को भीड़ की चंगुल से बाहर निकाला.
कार को पलट कर महिला को निकाला गया बाहर
मिली जानकारी के अनुसार कार चलाने वाला युवक दिव्यांग है. इसके बावजूद भी वह कार चला रहा था. एक्सीडेंट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला कार में इस कदर फंस चुकी थी कि स्थानीय लोगों को पहले कार को पलटना पड़ा. जिसके बाद महिला को बाहर निकाला जा सका. अगर सभी ने मिल कर प्रयास नहीं किया होता तो महिला की मौत भी हो सकती थी. फिलहाल महिला को रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.