रांची (RANCHI) : शारदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. हर ओर नवरात्रि को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. लोग मां दुर्गा की भक्ति में डूबे हुए हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े, आम से लेकर खास, सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी रांची में अलबर्ट एक्का चौक स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई. शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां की आराधना की गई. वहीं आज विजायादशमी के अवसर पर मंदिर में कई अनुष्ठान आयोजित किए गये. इसमें सिंदूर खेला भी एक खास परंपरा है.
सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को अंतिम विदाई
विजयादशमी के अवसर पर सिंदूर खेला एक बड़ी परंपरा है. आज विजया दशमी के मौके पर महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी. मां दुर्गे को सिंदूर लगाने के बाद महिलाएँ एक दूसरे के साथ सिंदूर खेलती हैं ढोल नगाड़ों के साथ महिलाएँ गाती झूमती नजर आई. दुर्गाबाड़ी में महिलाओं का जन सैलाब उमड़ गया. यहाँ बंगाली समुदाय की महिलाओं की खास भीड़ देखने को मिली.
4+