Tnp sports:- एशियन चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मिशन पेरिस ओलंपिक हैं. जहां मेडल जीतकर इतिहास रचना है. लेकिन, ये ख्वाब झारखंड की राजधानी रांची से ही होकर जाएगा. इस साल की पहले महीने की 13 तारीख से ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 8 टीमों एक दूसरे के खिलाफ घमासान करेगी. शानदार प्रदर्शन के बलबूते सिर्फ तीन टीमें ही ओलंपिक का टिकट कटा सकेगी. लिहाजा, ख्वाब बड़े हैं, लेकिन, पसीना तो रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में बहाना पड़ेगा. जहां जानदार खेल ही आगे की राह औऱ ख्वाब सकार करने में मददगार साबित होगी.
क्या है ओलंपिक का इतिहास
क्वालीफायर मुकाबले में तो खेलों के महाकुंभ में जगह बनाने की जद्दोजहद भारतीय टीम करेगी. लेकिन, ओलंपिक के इतिहास को जाने तो उतना सुनहरा नहीं रहा है. महिला हॉकी टीम आज तक पदक नहीं जीत सकी है. पिछली बार टोकियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने की दहलीज पर टीम थी. लेकिन, बेहद कशमकश भरे मुकाबले में 4-3 से पराजित हो गई थी. इस शिकस्त ने ही सारे ख्वाब तोड़ दिए. हालांकि, अभी तक का बेहतरीन खेल ओलंपिक में भारत ने दिखाया था. क्योंकि 41 साल में पहली बार आखिरी चार का मुकाबला खेल सकी. रानी रामपाल की अगुवाई में टीम ने दुनिया को दिखाया कि, कितना जुनून और ताकत टीम में हैं. इससे पहले 1980 में भारतीय लड़कियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था और चौथे पोजिशन पर रही थी. मालूम हो कि भारत तीन ही बार इस खेल आयोजन का हिस्सा बन सकी है. 1980 और 2021 के बाद 2016 में रियो ओलंपिक में भागीदारी निभायी थी. लेकिन, 12 स्थान पर रही थी.
ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में एक उम्मीद भारतीय लड़कियों से हैं. क्योंकि अभी हाल के दिनों में जो प्रदर्शन टीम ने किया, वो बेहद ही बेहतरीन रहा है. इसी की बानगी रही हौ कि, रांची में ही आयोजित एशियन चैंपियनशिप में टीम विजेता बनीं और एशिया की दिग्गज जापान और दक्षिण कोरिया सरीखी टीम को शिकस्त देकर जतला दिया कि कितना दमखम है.
शुभ साबित होता रहा है रांची
झारखंड की धरती भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए साजगार और सौभाग्यशाली साबित हुई है. पिछले साले का आखिर में एशियन चैंपियनशिप का खिताब इसकी एक झलक है. इन सब चिजों को देखते हुए ये मुनासिब दिखता है कि टीम के लिए ओलंपिक में प्रवेश मुश्किल नहीं होगा. दूसरी चिज भारतीय टीम में झारखंड की चार प्लेयर ब्यूटी डूंगडूग,सलिमा टेटे, निक्की प्रधान और संगीता कुमारी अपना जलवा बिखरेगी. इन बेटियो से कमाल का प्रदर्शन झारखंड के हॉकी प्रेमी करेंगे, लिहाजा घरेलू दर्शकों का समर्थन भरपूर मिलेगा.
क्वालीफायर में भारत की चुनौती
क्वालीफायर मैच में भारत के साथ आठ टीमे भाग ले रही है. जिसमे ओलंपिक में रजत पदक जितने वाली जर्मनी, पूर्व एशियन चैंपियन जापान, चिली, चेक गणराज्य को पुल ए में रखा गया है. भारत को पुल बी रखा गया है, जिसमे अमेरिका, न्यूजीलैंड और इटली शामिल है. इन तीनों टीमों के खिलाफ भारत की दावदेरी मजबूत नजर आती है. कप्तान सविता भी पूरे जोश में है और उनका कहना है कि एशियन चैंपियंस टॉफी का खिताब टीम के मनोबल को बढ़ाया है. भारत महिला हॉकी टीम अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी को अमेरिका, दूसरा मैच 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 18 और 19 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा.